रानीखेत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू होगा यौगिक साइंस में पीजी डिप्लोमा


रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। अब रानीखेत के स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अब पीजी स्तर पर यौगिक साइंस की पढ़ाई की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन से भी स्वीकृति मिल गई है। इसी के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम का संचालन भी इसी सत्र से शुरू होगा।

एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पैनल ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण-

पाठ्यक्रम का संचालन शुरू करने से पूर्व एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पैनल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
पैनल का निरीक्षण संपन्न होने के बाद प्राचार्या डॉ. हेमा प्रसाद ने बताया कि पाठ्यक्रम के संचालन की संस्तुति मौजूदा शैक्षिक सत्र 2021-22 में ही प्रारंभ हो जाएगी।