दिनांक 2-8 -2021 को गांधी चौक रानीखेत के पास वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक श्री निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा योगेश सिंह पुत्र श्री नरेंद्र सिंह निवासी खटीक बिल्डिंग रानीखेत थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया ।
गिरफ्तार किया गया
शराब पीकर वाहन चलाने अपना व अन्य लोगो का जीवन खतरे में डालने पर धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। वाहन स्कूटी संख्या UK 01 2396 को सीज किया गया ।