रानीखेत नगर के एनसीसी मैदान में क्रिकेट पुरूष सीनीयर वर्ग व अंडर-23 का ट्रायल शुरू हुआ। जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से आयोजित ट्रायल में जिले के 69 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ट्रायल में मनोज बिष्ट, गोविंद देव, तरुण साह , दिनेश रावत, हिमांशु रावत आदि का सहयोग रहा।
चयनित खिलाड़ियों के नामों की जल्द घोषणा-
जिसमें एसोसिएशन उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी सुमित गोयल को टेनिस एवं अन्य खेलों का कुमाऊं संयोजक नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई दी गई।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान एसोसिएशन सचिव हर्ष गोयल, उपसचिव धीरज वर्मा, दीपक मेहरा, पंकज जोशी, सुमित साह, प्रदीप माहरा, संजय बिष्ट, विजय तिवारी, नवीन किरौला, दीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे।