रानीखेत: रानीखेत पहुंचे परिवहन मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत..कार्यकर्ताओं ने कई समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन

राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास के मंगलवार को रानीखेत आगमन पर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने केएमओयू स्टेशन में गाजे-बाजे और फूल मालाओं से मंत्री का स्वागत किया। रोडवेज डिपो पहुंचने पर कर्मचारी संगठनों ने भी उनका स्वागत किया।

परिवहन मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

डिपो और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखीं। मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कि रानीखेत में पूर्व में स्वीकृत एआरटीओ कार्यालय जल्द शुरू होगा। भूमि की तलाश के साथ कार्यालय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

विकास कार्य तेजी से बढ़ेंगे आगे- डॉ.प्रमोद नैनवाल

विधायक डॉ. नैनवाल ने कहा कि परिवहन मंत्री के रानीखेत आगमन को शुभ संकेत बताते हुए कहा कि उनके आने से विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। कहा कि परिवहन मंत्री के प्रयासों से ही रोडवेज डिपो का विलय रुका है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

बैठक का संचालन दर्शन बिष्ट ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी, रोहित शर्मा, शशांक रावत, विमल भट्ट, दीप भगत, शंकर ठाकुर, कमल कुमार, मदन माहरा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर कई समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन

परिवहन मंत्री चंदन राम दास के रानीखेत आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात कर विभिन्न समस्याएं रखीं। कहा कि रानीखेत रोडवेज डिपो के भवाली में विलय और खाद्यान्न गोदाम को द्वाराहाट ब्लॉक में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हालांकि दोनों आदेशों को कुछ समय के लिए रोका गया है। लेकिन सरकार के इनके निरस्तीकरण के कोई आदेश अब तक नहीं किए हैं। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल स्वयं की पीठ थपथपाने के लिए आदेश निरस्त होने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

ब्लॉक प्रमुख ने कई समस्याओं को लेकर परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने मंत्री को ज्ञापन देकर बगूना, दुगौड़ा, बिष्टकोटली, चमना, गुढोली, कलौना, डगलिया मार्ग में रोडवेज बस सेवाओं का संचालन शुरू करने, तिपौला पेयजल पंपिंग योजना के हस्तांतरण, बिल्लेख पेयजल पंपिंग योजना से मेहराखोला स्कूल को जोड़ने, काफी समय बंद पड़ी एससी, एसटी छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने तथा जिला योजना से एससीपी योजना के क्रियान्वयन में बरती जा रही उदासीनता को दूर किए जाने की मांग उठाई।

शामिल रहे

मुलाकात करने वालों में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, जिपं प्रतिनिधि हेमंत रौतेला,अम्बादत्त पंत, बीडीसी सदस्य ललित मोहन फर्त्याल, यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, पंकज गुरुरानी, सोनू सिद्दीकी आदि शामिल रहे।