जरूरी खबर है। आरबीआई ने जरूरी जानकारी देते हुए अलर्ट किया है। आजकल साइबर ठग केवाईसी अपडेट को लेकर लोगों को ठग रहें है। ऐसे फ्रॉड से आप सावधान रहें।
फ्रॉड से रहें सावधान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई ने केवाईसी अपडेट किए जाने के नाम किए किए जा रहे फ्रॉड को लेकर नागरिकों को आगाह किया है। कहा है कि ऐसे मामलों में फ्रॉड करने के लिए पहले कस्टमर्स के पास फोन कॉल, एसएमएस या ईमेल के जरिए मैसेज आता है। जिसके जरिए कस्टमर्स की निजी जानकारियां का खुलासा कर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। इसके अलावा उनके खाते का लॉगिन डिटेल्स मांगा जाता है या फिर उन्हें मैसेज के जरिए लिंक भेजकर अनऑथराइज्ड या अनवेरिफाइड एप मोबाइल फोन फर इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है। ऐसा न करने पर अकाउंट को ब्लॉक, फ्रिज या फिर बंद करने की धमकी देकर कस्टमर्स पर दबाव बनाया जाता है। ऐसे फ्रॉड से आप सावधान रहे।
यहां करें शिकायत
जिस पर आरबीआई ने फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड के मामलों में नागरिकों से फौरन नेशनल सायरबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या फिर साइबर क्राइम हेल्फलाइन नवंबर 1930 डायल करके शिकायत दर्ज करने की सलाह दी है।