सभी बैंकों को पहली जनवरी तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ लॉकर समझौते का नवीकरण कराना होगा: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई ने देश के सभी बैंकों से पहली जनवरी तक मौजूदा लॉकर ग्राहकों के साथ लॉकर समझौते का नवीकरण करने को कहा है। मौजूदा लाकर ग्राहको को नए समझौते के लिए अपनी पात्रता का प्रमाण देना होगा। ग्राहकों को एक निश्चित तिथि से पहले अपने समझौते का नवीकरण कराना होगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह

आरबीआई ने सभी बैंकों को स्‍ट्रांग रूम के प्रवेश और निकास द्वार पर तथा बैंक के साझा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी है। साथ ही, सभी बैंकों को कैमरों की रिकोर्डिंग कम से कम एक सौ अस्‍सी दिन तक सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।