देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है, हालांकि अब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आने लगी है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हल्की होने लगी है और रिकवरी रेट बढ़ने लगा है। इसी बीच सरकारी नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है।
पुलिस विभाग में होगी भर्ती शुरू-
उत्तराखंड में जल्द पुलिस विभाग में 1000 से 1200 तक भर्ती शुरू होने वाली है। यह भर्ती प्रक्रिया अगस्त में शुरू हो सकती है। जिस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस विभाग में लंबे समय से लंबित कांस्टेबल और उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी।
कोरोना संक्रमण के चलते हुई देरी-
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती प्रक्रिया में विलंब हुआ। जिसमें कोविड और विभागीय प्रमोशन के चलते भर्ती प्रक्रिया में कुछ देरी हो चुकी है। जिसके बाद अगस्त माह तक हर हाल में विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
130 पदों पर एसआई की भर्ती-
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि विभागीय प्रमोशन के बाद कर्मियों के प्रशिक्षण भी चल रहे है। जिसमें सभी के प्रशिक्षण पूरे होने के बाद विभाग को कांस्टेबल पद पर शुद्ध रिक्तियां मिल जाएगी। जो 2500 के करीब है।
जिसमें अगस्त माह तक कांस्टेबल के साथ ही 130 पदों पर एसआई की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।