छोटी बच्ची की क्रांतिकारी पहल, भारत से इस मामले में दुनिया का नेतृत्व करने का किया खास अनुरोध

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज बदलते समय में प्रकृति की सुरक्षा भी बेहद अहम हो गई है। इसी के चलते एक छोटी सी बच्ची ने खास पहल की है।

छोटी बच्ची का अनुरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच साल की रूही मोहज्जाब ने एक क्रांतिकारी अनुरोध किया है। जिसमे रूही ने भारत के प्रधानमंत्री और 195 देशों के राष्ट्राध्यक्षों सहित विश्व के नेताओं को संबोधित एक दिल से लिखे गए हस्तलिखित पत्र में यह अनुरोध किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूही ने पेड़ों को बचाने और दुनिया की पहली माँ धरती की रक्षा के लिए पारंपरिक पासपोर्ट पेपर की जगह रिसाइकिल पेपर का इस्तेमाल करने की अपील की है।

इस बात पर दिया जोर

जिस पर बीते 7 मार्च को केरल के कोझिकोड प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था। जिसमें रूही की पहल को दुनिया के सामने पेश किया गया। साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे पासपोर्ट जैसी सामान्य चीज़ – जो हर साल लाखों की संख्या में जारी की जाती है – पर्यावरणीय नुकसान के बजाय स्थिरता का प्रतीक बन सकती है। बताया कि अगर रूही की इस पहल को अपनाया जाए तो वह भविष्य एक वास्तविकता बन सकता है। जो एक नई प्रेरणादाई मिसाल भी कायम कर सकती हैं।