उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ ऋषिकेश में गूलर-पावकी देवी रोड पर बांसकाटल के पास एक छोटा लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस लोडर में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। जिन्हें चोटे आइ है। इसमें चालक भी घायल हुआ है।
अनियंत्रित होकर लोडर पलटा-
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर की है। जब राजकीय इंटर कॉलेज घेराधार के बच्चे छुट्टी होने के बाद उद्यान विभाग के एक लोडर में बैठ गए। तभी बांसकाटल और टिपरी के बीच वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें वाहन में सवार बच्चों और चालक को चोट आ गयी।
एक बच्ची की हालत गंभीर-
वही इस हादसे के बाद तुरंत घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पजेगांव में भर्ती कराया गया। जिसमें अस्पताल में उपचार के लिए लाई गई छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसे चिकित्सकों ने एम्स रेफर कर दिया है।