अल्मोड़ा से चार मार्गों के लिए ठप रही रोडवेज बस सेवा

सोमवार को अल्मोड़ा से चार मार्गों में रोडवेज बस संचालन बाधित रहा । अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, बेतलाघाट-दिल्ली और बागेश्वर-देहरादून में बस सेवा ठप रही । वहीँ 16 मार्गों में बस सेवाओं का संचालन हुआ ।

काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

चार मार्गों में बस सेवा ठप होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । यात्रियों को दूसरी वाहन सेवा का सहारा लेना पड़ा । मजबूरन यात्रियों को महंगा किराया देकर दूसरे वाहनों से यात्रा करनी पड़ी।