यहां होटल में रुड़की के व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


एक होटल में रुड़की के व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सामने आई है। मेरठ के सदर बाजार इलाके में बेगमपुल स्थित होटल लिब्रा में मंगलवार सुबह कमरे से व्यापारी का शव बरामद हुआ।

जांच में जुटी पुलिस-

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान इमरान मसीह पुत्र सलीम मसीह रुड़की के भगवानपुर के रूप में हुई है। उनकी कपड़ो की दुकान थी। मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।