रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र कैंडिड इमीग्रेशन के नाम से आईलेट्स ( इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) कोचिंग सेंटर के मैनेजर और टीचर के कथित अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कथित तौर पर मैनेजर के अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस ने छह टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध भी मान रही है लेकिन मैनेजर के लापता होने और कथित अपहरण और 50 लाख की फिरौती की सूचना को लेकर बेहद संजीदगी से इस मामले को देख रही है। पुलिस चंडीगढ निवासी कोचिंग सेंटर संचालक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि पूरे मामले की विस्तृत जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी की है और वाहन की तलाशी ली जा रही है। पुलिस मैनेजर की तलाश में जुटी है।
बुधवार दोपहर को कोचिंग मैनेजर गए थे बैंक, करीब चार बजे से लापता
आवास विकास में कैंडिड कोचिंग सेंटर के मैनेजर सतवंत सिंह मूल रूप से जिला रामपुर यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर को कोचिंग मैनेजर किसी काम से बैंक गए थे। इसके बाद करीब चार बजे के बाद से वह लापता हो गए। पुलिस के मुताबिक, इस कोचिंग सेंटर के संचालक चंडीगढ़ में रहते हैं। उनके एक रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी कि मैनेजर का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। वहीं मैनेजर का मोबाइल भी स्विच ऑफ आया। पुलिस ने जब मैनेजर के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने सतवंत के लापता होने की बात कही लेकिन फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आने की बात कही।
वहीं पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। चंडीगढ़ निवासी संचालक से पुलिस संपर्क की कोशिश कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पूरे मामले की अपहरण और लेनदेन के किसी पुराने विवाद दोनों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से सतवंत की खोजबीन शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की सतवंत की खोजबीन के लिए अलग- अलग क्षेत्रों में पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सतवंत की बरामदगी की जाएगी।
पुलिस की प्राथमिकता लापता मैनेजर की सकुशल बरामदगी है
वहीं मामले को लेकर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी ऊधमसिंह नगर का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिरौती की कॉल परिजनों और कोचिंग संचालक के पास सीधे नहीं आयी है। किसी अन्य व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी है। मैनेजर सतवंत लापता हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। कोचिंग सेंटर के संचालक से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की प्राथमिकता लापता मैनेजर की सकुशल बरामदगी है।