रुद्रपुर: थाना पुलिस ने दो घरों में हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को खेड़ा और 25 मार्च को रमपुरा में अलग अलग दो घरों में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले में तीन टीमों का गठन किया गया
मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले तो कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिसके बाद कल देर रात पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अनमोल, सूरज निवासी ट्राजीट कैंप निवासी व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर सोने के 2 कड़े, 2 अगुठी, एक जोड़ी कान के झुमके, एक मांग टीका, 4 जोड़ी पायल, 3 जोड़ी बिछुवे, 6 चादी के सिक्के, एक कमर बिछुआ बरामद किया है।
मामले में थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया की कोतवाली क्षेत्र में दो घरों में चोरी हो गई थी। मामले में थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। कल देर रात चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक नाबालिक भी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।