रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे। श्री पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाओं की समीक्षा करेंगे तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन आपसी हित के क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा। दोनों नेता आमने-सामने बातचीत भी करेंगे।
मजबूत साझेदारी सामने आएगी
जानकारी के अनुसार भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के समापन वाले दिन के दौरान मजबूत साझेदारी सामने आएगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइग्यु सैन्य तकनीकी सहयोग पर अंतर सरकारी आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेशमंत्री डॉक्टर एस० जयशंकर रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इन बैठकों के बाद नव स्थापित टू प्लस टू संवाद की उद्घाटन बैठक होगी।