858 total views, 2 views today
नौसेना दिवस के अवसर पर वेस्टर्न नेवल कमांड ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड पर दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का मुंह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया की ओर था। ध्वज की लंबाई 225 फीट और चौड़ाई 150 फीट है। इस झंडे का वजन 1400 किलो का है और यह खादी से बना है। आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इसे खादी, ग्रामोद्योग और आयोग ने बनाया है।
राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित
नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना ने कहा कि वह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित है। उसने राष्ट्रहित और लोगों की सेवा का अपना प्रतिबद्ध सबसे बड़े झंडे का प्रदर्शन कर फिर दोहराया। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा था कि भारतीय नौसेना हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और वह सुरक्षा के प्रति किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है। इसके साथ ही एडमिरल कुमार ने तीनों सेनाओं के एकीकरण की दिशा में हो रहे महत्वाकांक्षी सुधार का समर्थन किया जिसमें एक संयुक्त नौवहन थियेटर कमान की स्थापना शामिल है।
More Stories
कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की संशोधित गाइडलाइन, एंटीबायोटिक दवाओं को लेकर कहीं यह बात
चैत्र नवरात्रि : नकारात्मक ऊर्जाओं का क्षय करने वाली मां कालरात्रि को समर्पित है नवरात्र का सातवा दिन,जानें कथा
सुबह की ताजा खबरें (28 मार्च 2023, मंगलवार)