एस. एस. एफ. विश्व कप में भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जीता स्वर्ण

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आई. एस. एस. एफ. विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। 19 वर्षीय सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी

इससे पहले एशियाई चैंपियन सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में 38 अंको के साथ शीर्ष पर रहते हुए सौरभ ने फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह चार खिलाड़ियों के बीच छह राउंड तक चौथे स्थान पर रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और फिर नौ दौर के मुकाबले के बाद शीर्ष पर पहुंच गए। सौरभ के अलावा कोई अन्य निशानेबाज मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया।

श्रेया अग्रवाल सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं

वही, महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल के क्वालीफिकेशन राउंड में श्रेया अग्रवाल सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। एयर राइफल में आयुषी गुप्ता 37वें और राजश्री संचेती 53वें स्थान पर रहीं।

500 खिलाड़ी भाग ले रहे

26 फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले इस विश्व कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।