दुखद: दुनिया को अलविदा कह गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया है।

1977 में आर फोर्ड को हराकर राष्ट्रपति बने थे कार्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिमी कार्टर ने बीते कल रविवार को 100 वर्ष की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह 1977 से 1981 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। जिसमें वह 1837 के बाद से डीप साउथ से आने वाले पहले राष्ट्रपति थे। इसके अलावा व्हाइट हाउस में लिंडन बी. जॉनसन और बिल क्लिंटन के कार्यकाल के बीच एकमात्र डेमोक्रेट निर्वाचित राष्ट्रपति थे। कार्टर 1971 से 1975 तक जॉर्जिया के गवर्नर भी रहे। 1 अक्टूबर 1924 को जन्मे कार्ट को 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्टर के बेटे ने उनके निधन की पुष्टि की है ।लेकिन उन्होंने कारण नहीं बताया।