अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है। जहां बुधवार सुबह मुरैना में दबिश देने जा रही अलीगढ़ पुलिस टीम की कार हाइवे पर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। इस हादसे में 4 पुलिस कर्मियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है।
चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने जा रही थी टीम
अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि चोरी के एक मामले में पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश के मुरैना के लिए रवाना हुई थी। टीम को सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार लीड कर रहे थे। कार को बेसवा किला का रहने वाला एक युवक चला रहा था। बुधवार तड़के थाना क्षेत्र बाबर आगरा-ग्वालियर बार्डर पर मुरैना में कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में इगलास थाने में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सिपाही पवन कुमार, सिपाही रामकुमार, कार ड्राइवर समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।