3,075 total views, 2 views today
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा चलाये गये अभियान “अवरोध रहित सुगम यातायात” हेतु पूर्ण प्रयास किये जाने के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित कर पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं।
चलाया संयुक्त अभियान-
“अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था” अभियान के अन्तर्गत आज दिनॉक- 06.10.2021 को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा एआरटीओ नेहा झा के साथ संयुक्त अभियान चलाकर भतरौजखान से मोहान तक 47 किलोमीटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर 08 नये दुघर्टना संभावित प्वाइंटों को चिन्हित कर इनके सुधारीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग को संयुक्त रिर्पोट प्रेषित की गयी।
टैक्सी चालकों की गोष्ठी का आयोजन कर सुगम यातायात हेतु दी महत्वपूर्ण जानकारियां-
थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार द्वारा मय पुलिस टीम मरचूला बैरियर पर टैक्सी चालकों की गोष्ठी का आयोजन कर सुगम यातायात हेतु महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी गयी, जिसमें बताया कि नशे में वाहन न चलायें, नाबालिग को वाहन न दें, ओवर स्पीड एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलायें, सीट बैल्ट का प्रयोग करें, हमेशा आई0 एस0 आई0 मार्क का हेलमेट प्रयोग करें तथा अपने आस-पास अन्य को भी यातयात नियमों का पालन किये जाने हेतु कहा गया। सभी को यातायात सुरक्षा, जीवन रक्षा के पॉम्पलेट वितरित किये गये।
की यह अपील-
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा चौखुटिया बाजार में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने हेतु दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील करते की गयी। वही नो पार्किग जोन पर खड़े वाहनों पर जैमर लागने की कार्यवाही की गयी।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)