SBI का अलर्ट:‌ ऑनलाइन बिजली पेमेंट करने से पहले हो जाए सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

आजकल सभी काम ऑनलाइन हो‌ रहे हैं। हर‌ चीज के लिए लोग बैंक पेमेंट का ऑनलाइन इस्तेमाल करने लगे‌ है। जिस पर अब साइबर ठगो का गिरोह बढ़ता जा रहा हैं।

एसबीआई ने किया अलर्ट-

जिसके लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जानकारी दी हैं कि साइबर क्राइम करने वालों ने ठगी के नए-नए तरीके निकाल लिए हैं, जो बिजली के बिल से जुड़े हुए है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी लोगों को इस तरह के मैसेज से सावधान (SBI Alert) रहने की अपील की है। जिस पर बैंक ने ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा है‌। एसबीआई बैंक का कहना हैं कि ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई नहीं करें और न ही कॉल करें। ऐसा करने से आपकी फाइनेंसियल जानकारी चोरी होने का खतरा है। बिजली बोर्ड या सप्लायर आम तौर पर आधिकारिक नंबर से ही एसएमएस भेजता है। इसलिए उसे हमेशा चेक करें।