सावधान: फ्रॉड सिम का इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, सरकार ला रहीं यह कड़े नियम

आजकल फ्राॅड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जो‌‌ एक बहुत बड़ी समस्या है। ऐसे में फर्जी सिम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार तैयार

ऐसे में अब सिम कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने कड़े नियम बनाने जा रही है। अभी उपभोक्ता 21 तरह के दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड हासिल कर सकता है। लेकिन अब सरकार इन दस्तावेजों की संख्या को कम करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि अब कहीं भी आसानी से सिम कार्ड मिलना मुश्किल होगा। सरकार फर्जी सिम कार्ड लेने की गतिविधि को रोकने के लिए उपाय करने जा रही है। इससे फर्जी सिम कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।