ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने होंगे ‌चक्कर, घर बैठे मिलेगी सुविधा‌ आरटीओ की 58 सुविधाएं

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हमें आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिनसे अब आपको राहत मिल गई है।

58 सुविधाएं ऑनलाइन शुरू-

जी हां अब आपको घर बैठे यह सुविधा मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और स्वामित्व के हस्तांतरण जैसी सुविधाओं के लिए सरकार ने राहत देने वाले कदम उठाए हैं। अब आपको घर बैठे आरटीओ की 58 सुविधाएं मिलेंगी। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए आधार सत्यापन को हरी झंडी दे दी है। मंत्रालय ने स्वैच्छिक तौर पर आधार सत्यापन के जरिए इन 58 सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचना भी जारी की है।

यह सुविधाएं शामिल-

जिसमें ऑनलाइन मिलने वाली सेवाओं में प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में पता, नाम, फोटो, तस्वीर बदलना, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस जारी करना, प्रशिक्षु लाइसेंस निकलवाने के लिए प्रावधान आदि शामिल हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलवाने जैसे काम‌ शामिल हैं।