1,713 total views, 4 views today
शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और स्कूटी चला रहा महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मौके पर हुई महिला की मौत
थाना कटरा क्षेत्र के कहारां बजरिया निवासी पूजा जायसवाल( उम्र 35) रात करीब 12 बजे अपने देवर गोविंद जायसवाल के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। वह घर से थोड़ी दूर पहुंचे ही थे कि बरेली की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उनका काल बन गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चला रहा गोविंद नीचे गिर गया और पीछे बैठी उसकी भाभी छटक कर सड़क के बीच गिर गई और ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविंद गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है। महिला के ससुर रामप्रकाश जायसवाल ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगी, टीचर की इस बात का छात्रा ने अब दिया जवाब, सुनकर हो जाओगे खुश
जरूरी खबर: अगर आप चप्पल और सैंडल पहनकर चलाते हैं स्कूटी और बाइक, तो सावधान, पुलिस काट रही है चालान
भाई-बहनों के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाती है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, कल होगी रिलीज