सलमान खान की फिल्म फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का बनेगा दूसरा पार्ट, जानें

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला। जिसके बाद अब इस फिल्म के दूसरा पार्ट चर्चा में बना हुआ है।

सामने आई यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस फिल्म में करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे सितारे नजर आये थे। जिसके बाद अब फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के दूसरे पार्ट की जानकारी सामने आई है।

जल्द शुरू हो सकता है सीक्वल में काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक विजयेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की है कि सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल यानी ‘बजरंगी भाईजान 2’ जल्द बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और समय मिलते ही सलमान खान को कहानी सुनाई जाएगी। इसके बाद ही फिल्म का आगे का काम शुरू किया जाएगा।