सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
📗📗2024 में, 8वें ‘इंडिया वॉटर वीक’ का आयोजन कहाँ किया गया?
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) बेंगलुरु
D) चेन्नई
सही उत्तर: B
📘📘हाल ही में, लॉन्च की गई ‘सुभद्रा योजना’ किस राज्य की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित पहल है?
A. पश्चिम बंगाल
B. ओडिशा
C. झारखंड
D. तमिलनाडु
सही उत्तर: B
📗📗हाल ही में लॉन्च की जाने वाली ‘NPS-वात्सल्य योजना’ निम्न में से किस से सम्बंधित है?
A. वरिष्ठ नागरिक
B. अल्पसंख्यक
C. नाबालिग बच्चे
D. किसान
सही उत्तर: C
📘📘भारत की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ किन दो शहरों के बीच चलाई गई है?
a) दिल्ली और मेरठ
b) मुंबई और पुणे
c) अहमदाबाद और भुज
d) चेन्नई और बैंगलोर
सही उत्तर: C
📗📗पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में BHASKAR का शुभारंभ किया। यह किस क्षेत्र से संबंधित है?
a) शिक्षा
b) फाइनेंस
c) स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप
d) स्वास्थ्य
सही उत्तर: C