सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी हाल ही में किस सम्मेलन के दौरान जारी किया गया?
(a) जी7
(b) जी20✅✅
(c) ब्रिक्स
(d) एससीओ
संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘पूर्वी प्रहार’ का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश✅✅
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
भारत का पहला नाइट सफारी पार्क किस शहर में विकसित किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ✅✅
(c) जयपुर
(d) भोपाल
एक्सरसाइज ‘संयुक्त विमोचन 2024’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद✅✅
(d) हैदराबाद
कौन सा देश पहले ‘खो खो’ विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(a) नेपाल
(b) भारत✅✅
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान