एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

✅✅दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- जसप्रीत बुमराह

✅✅एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अंजू बॉबी जॉर्ज

✅✅नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है- डीआरडीओ

✅✅दिसंबर 2024 के लिए ICC विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- एनाबेल सदरलैंड  

✅✅आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है- श्रेयस अय्यर

✅✅वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है- आईआईटी जम्मू और आईआईटीमंडी

✅✅पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली  

✅✅मौसम विभाग के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी ने कौन-सा मिशन लांच किया- ‘मिशन मौसम’