सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
✅✅दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- जसप्रीत बुमराह
✅✅एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अंजू बॉबी जॉर्ज
✅✅नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है- डीआरडीओ
✅✅दिसंबर 2024 के लिए ICC विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है- एनाबेल सदरलैंड
✅✅आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है- श्रेयस अय्यर
✅✅वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है- आईआईटी जम्मू और आईआईटीमंडी
✅✅पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन कहां किया जा रहा है- नई दिल्ली
✅✅मौसम विभाग के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी ने कौन-सा मिशन लांच किया- ‘मिशन मौसम’