एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर


✅✅हाल ही में किसने नौसेना उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया- वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन 

✅✅हाल ही में किस कैटेगरी का तीसरा जहाज कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंपा गया- नीलगिरि क्लास

✅✅वर्ल्ड लंग कैंसर डे हर साल कब मनाया जाता है- 01 अगस्त

✅✅विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- ए. राजराजन

✅✅खान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत काम करने के लिए कितने उत्कृष्टता केंद्रों को मान्यता दी- सात 

✅✅डीपीआईआईटी ने किफायती आवास और प्रॉपटेक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड