महान क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, जानिये शहीद भगत सिंह के कुछ क्रांतिकारी विचार

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महान क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। श्री नायडू ने एक ट्वीट में कहा कि भगत सिंह महान देशभक्त और राष्ट्रवादी थे। उनकी निर्भीकता और बहादुरी ने अनेक लोगों को स्वतंत्रा संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्र उनके अविस्मरणीय बलिदान के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा।

प्रत्येक भारतीय के हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया है। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि उनके बलिदान ने अनगिनत लोगों में देशभक्ति का संचार किया। वे प्रत्येक भारतीय के हृदय में हमेशा जीवित रहेंगे।

देशभक्ति से भरपूर शहीद भगत सिंह के कुछ क्रांतिकारी विचार, भर देंगे देशभक्ति का जब्जा:

* निष्‍ठुर आलोचना और स्‍वतंत्र विचार, ये दोनों क्रांतिकारी सोच के दो अहम लक्षण हैं।

* व्‍यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।

* आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं उसी के अभ्यस्त हो जाते हैं। बदलाव के विचार से ही उनकी कंपकंपी छूटने लगती है। इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की दरकार है।’

* ‘वे मुझे कत्ल कर सकते हैं, मेरे विचारों को नहीं। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरे जज्बे को नहीं।’
* यदि बहरों को सुनना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा। जब हमने बम गिराया तो हमारा ध्येय किसी को मारना नहीं था।

* पिस्तौल और बम क्रांति नहीं लाते, बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है।