3,139 total views, 6 views today
अल्मोड़ा नगर में बहुत सी ऐसी चीजें आज भी उपस्थित हैं जो पूराने समय में बनाई गई थी। जिनमें एक है नौले। अल्मोड़ा नगर चंद वंशी राजाओं ने बसाया था। तब उस समय काफी संख्या में नौले भी बनाए गए थे, जिससे शहर के लोगों को पानी मिले। लेकिन आज कई वाले पूरी तरह खराब हो चुके हैं या खराब हालातों में है।
वर्तमान में इतने नौले बचे है शेष-
जिसके बाद नगरपालिका द्वारा नौलों के जीर्णोद्धार के लिए इनका सौंदर्यकरण किया जा रहा है। वही नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक जमाने में करीब 365 नौले हुआ करते थे, लेकिन अब इनकी संख्या कम हो गई है। जिसके बाद वर्तमान में शहर में करीब 50 से 55 नौले ही रह गए हैं, जो पहले खराब पड़े थे । जिनको अब ठीक किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक 47 नौलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें अब तक 27 नौलों को ठीक कर दिया गया है। वही अन्य नौलों को भी ठीक करने का कार्य चल रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)