पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनें शहबाज शरीफ, पीएम मोदी ने दी बधाई, ‘कश्मीर राग’ पर भी दिया जवाब

देश दुनिया की खबरों से हम आपको हर रोज रूबरू कराते हैं। ऐसी ही एक खबर पाकिस्तान से जुड़ी सामने आई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने बड़ा फैसला किया है।

प्रधानमंत्री पद पर निर्विरोध चुने गए शहबाज-

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र में सोमवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया। जिसमें प्रधानमंत्री पद पर शहबाज निर्विरोध चुने गए हैं।पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी सियासी कलह के बाद आखिरकार शहबाज शरीफ मुल्क के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार रात हुई वोटिंग में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इमरान खान प्रधानमंत्री आवास छोड़कर चले गए। 

पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं-

शहबाज शरीफ को दुनियाभर के देशों के शीर्ष नेताओं से बधाइयां मिल रही हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पड़ोसी मुल्क के नए वजीर-ए-आजम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके ‘कश्मीर राग’ पर भी जवाब दिया है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई। भारत क्षेत्र में आतंक मुक्त शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम देश के विकास के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान दे सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि को सुनिश्चित कर सकें।