शर्मनाक : हल्द्वानी में कूड़े के ढेर से मिला नवजात का शव,पुलिस ने जताई यह संभावना

हल्द्वानी से शर्मनाक वारदात सामने आई है।  यहां हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में दो – तीन दिन के नवजात का शव मिला है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और तहकीकात शुरू कर दी ।

शव देख एकत्रित हुई भीड़

हल्द्वानी मंडी क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव दो या तीन दिन के नवजात का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है। बरेली रोड तीनपानी तिराहे के पास बुधवार शाम कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव देखा। शव मिलने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन किसी ने भी शव के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजा गया है। संभावना जताई जा रही है कि लोक-लाज के कारण नवजात को यहां फेंका गया होगा। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं। शव कौन यहां फेंककर गया, जल्द इस बात का पता लगा लिया जाएगा। बताया, कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।