7,836 total views, 4 views today
देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों लोगों के वाट्सएप पर एक खबर काफी वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि दसवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।
वायरल मैसेज में कहीं यह बात
न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) को लेकर यह मैसेज वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि NEP के तहत अब 10वीं बोर्ड एग्जाम नहीं करवाए जाएंगे। साथ ही कहा गया है कि कैबिनेट ने New Education Policy को मंजूरी दी और इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा अन्य जानकारियों का भी दावा किया गया है।
पीआईबी ने दावे का किया खंडन, बताया फर्जी
इस संबंध में पीआईबी ने 10वीं बोर्ड एग्जाम नहीं करवाए जाने वाले दावे का खंडन किया है। साथ ही वायरल मैसेज में दी गई सभी जानकारियों को फर्जी बताया है। इस मैसेज को लेकर दी गई जानकारी में पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये दावा पूरी तरह फर्जी है। PIB Fact Check ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई भी आदेश नहीं दिया गया है।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील