उत्तरप्रदेश: एटा में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला जगरूप से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शिव मंदिर के पुजारी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। खून में लथपथ पुजारी का शव मंदिर में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के बाद हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
हत्यारोपित ने कबूला अपना जुर्म
जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर के पुजारी कृपाल सिंह(उम्र 50 साल) रात करीब 11 बजे मंदिर में थे तभी गांव का ही रहने वाला युवक रज्जाक वहां आ पहुंचा।दोनों लोगों ने काफी देर तक पहले बातचीत की फिर उनमें किसी बात को लेकर विवाद होने लगा तभी रज्जाक ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पुजारी की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। सुबह गांव के कुछ लोग जब मंदिर की ओर से गुजरे तो उन्हें पुजारी का शव पड़ा दिखाई दिया। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह तथा पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया और छानबीन से पता चला कि रात के वक्त रज्जाक मंदिर में मौजूद था। उसे गांव वालों की निशानदेही पर हिरासत में लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी मंदिर में ही पुलिस ने बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है घटना के क्या कारण रहे यह भी जांच पड़ताल में सामने आ जाएगा फिलहाल आरोपित हिरासत में है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।