सर्वे में हैरान खुलासा, पुरूष या महिला, जानें Online Shopping में कौन उड़ाता है सबसे ज्यादा पैसा

आज के समय में डिजिटल इंडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफार्म तेजी से बढ़ने लगे हैं। हर छोटी से बड़ी चीज हमें यहां उपलब्ध हो जाती है। इसी में एक है ऑनलाइन शॉपिंग।

रिपोर्ट में कहीं यह बात

बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। भारतीय प्रबंधन संस्‍थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad ) के एक शोध में खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग में महिलाओं के बजाए भारतीय पुरुष ज्‍यादा पैसे उड़ाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 राज्यों में 35,000 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया गया है।

महिलाओं की तुलना में पुरुष कर रहें अधिक खर्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शोध में शामिल पुरुष औसतन 2,484 रुपये खर्च व महिलाएं 1830 रुपये खर्च कर रही थी। इस तरह पुरुष 36 फीसदी ज्‍यादा रुपये खर्च कर रहे थे। जिसमें पुरुष आगे है। रिपोर्ट से पता चलता है कि 47% पुरुष और 58% महिलाएं फैशनवियर की खरीदारी करती हैं। जबकि 23% पुरुष और 16% महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी करती है।