उत्तराखंड की छह बेटियों का चैलेंजर ट्राफी के लिए चयन, किक्रेट की दुनिया में बिखेरेंगी अपना जलवा

देश की बेटियां भी क्रिकेट के खेल में अपने शानदार खेल की बदौलत सफलता के नए पायदान चढ़ रही हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड की होनहार महिला क्रिकेटर्स ने हाल‌ ही में अंडर-19 वनडे ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा है। प्रदेश की अंडर-19 महिला टीम पहली ऐसी टीम रही, जिसने वनडे ट्रॉफी जीती है। बेटियों की इस शानदार जीत के साथ ही उत्तराखंड की होनहार बेटियों के लिए उज्जवल भविष्य के रास्ते खुल गए हैं। जीत के बाद उत्तराखंड पहुंची अंडर-19 टीम का देहरादून में भव्य स्वागत हुआ। महिला क्रिकेटरों की बदौलत उत्तराखंड को खुद पर गर्व करने का अवसर मिला है। आपको बता दें कि उत्तराखंड साल 2018 से घरेलू क्रिकेट खेल रहा है। साल 2019 में उसे पूर्ण मान्यता मिली।

बीसीसीआई ने अंडर-19 चैलेंजर्स कप की टीमों में किया शामिल

अंडर-19 ट्रॉफी जीतने वाली टीम के 6 खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक टीम के छह सदस्यों को बीसीसीआई ने अंडर-19 चैलेंजर्स कप की टीमों में शामिल किया है। इनमें उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम की सदस्य साक्षी, पूजा राज, राघवी, नीलम भारद्वाज, मीनाक्षी व नंदनी कश्यप का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट में इंडिया ब्लू, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीम हिस्सा लेती है। जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्हें भारतीय महिला सीनियर टीम में खेलने का अवसर मिलेगा। इस तरह उत्तराखंड की बेटियों के पास खुद को बेहतर साबित करने का शानदार मौका है।