सांप द्वारा डसने के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां एक युवती को सोते समय सांप ने डस लिया।
घर में सांप ने डसा-
जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के गहुनी गांव निवासी रामपलट राम की पुत्री प्रसुनलता(22) बीएससी की छात्रा है। उसे सोमवार रात करीब 2 बजे सांप ने डस लिया, जिससे युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद आनन फानन में परिवार वाले युवती को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।