5,754 total views, 6 views today
देश की राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है। जहां महिला दुकानदार ने बीड़ी देने से मना किया तो सनकी शख्स ने चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी।
महिला का रेत दिया गला-
जानकारी के अनुसार यह मामला द्वारका के डाबरी इलाके का है, जहां 30 साल की विभा अपने पति के साथ मिलकर एक छोटी सी परचून की दुकान चलाती थी। वही रात 10:30 बजे को आरोपी दीपक महिला दुकानदार विभा के पास पहुंचा। वह पूरी तरह नशे में धुत था। उसने महिला से बीड़ी मांगी, लेकिन महिला ने उसे बीड़ी देने से इंकार कर दिया। जिस पर उसने महिला का गला चाकू से रेत दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना-
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वही स्थानीय लोग महिला को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग