देश में अब तक ओमीक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 88 मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में 67 और तेलंगाना में 38 मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक एक सौ चौदह मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में 23 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई
महाराष्ट्र में कल राज्य में 23 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई। यह एक दिन में ओमिक्रॉन संक्रमण की अब तक की सबसे बडी संख्या है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ रही है। कल एक हजार एक सौ 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उत्तर प्रदेश में कोरोना के दो सौ 66 सक्रिय मामले हैं।
अब तक तीन करोड़ 42 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 140 करोड़ 31 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 57 लाख 44 हजार से अधिक टीके लगाये गये और इसी दौरान सात हजार 51 रोगी ठीक हुए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव चार-शून्य प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 42 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं।
24 घंटे में छह हजार 650 नए कोविड मामले दर्ज किए गये
देश में पिछले 24 घंटे में छह हजार 650 नए कोविड मामले दर्ज किए गये। इस समय देश में लगभग 77 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है और अब तक 66 करोड़ 98 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।