आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की अब नाराजगी दूर हो गयी है । राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद हरीश रावत काफी उत्साहित नज़र आये ।
कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी
कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद ऐलान किया गया कि कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, हालांकि मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद ही लिया जाएगा । ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद , हरीश रावत काफी खुश नजर आये । वहीँ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रचार समिति प्रमुख हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा । मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल का जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में यह परंपरा रही है कि मुख्यमंत्री का चयन चुनाव के बाद आलाकमान करता है ।