सोमेश्वर ब्रेकिंग: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी कार, 1 व्यक्ति को रौंदा, मौत


सोमेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमेश्वर-रानीखेत मोटर मार्ग में झुपुलचौरा में एक बड़ा हादसा हो गया।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6:40 पर लोद की तरफ से आ रही अनियंत्रित ऑल्टो कार संख्या यूके 01 टीए 3401 झुपुलचौरा में एक दुकान के अंदर जा घुसी। इस हादसे में दुकान में खड़े भवन स्वामी गणेश लाल वर्मा पुत्र बिहारीलाल वर्मा उम्र 61 वर्ष को कार ने कुचल दिया। कार इतनी स्पीड में थी कि वह उल्टी दिशा में घूमकर सड़क पर पलट गई। वही आनन-फानन में वहां मौजूद उनके पुत्र तथा आसपास के लोगों ने उन्हें प्राइवेट वाहन से पीएचसी सोमेश्वर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के पुत्र ने कार चालक कैलाश सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी ग्राम का ककड़ाई के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।