अल्मोड़ा के सोमेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है।यहां सोमेश्वर- कोसानी हाईवे में चंद्रेश्वर बैंड में दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी।
दो कार आपस में टकराई-
जानकारी के अनुसार यह हादसा आज रविवार सांय का है। चनौदा के समीप चंद्रेश्वर मंदिर के मोड़ में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की इर्टिगा कार संख्या डब्ल्यू बी 06 आर 2526 तथा स्विफ्ट कार संख्या यूके 02 3533 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पश्चिम बंगाल के पर्यटक परिवार के दो बच्चों को हल्की चोटें आई है।
बड़ा हादसा टला-
इस घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी आदि मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर यह हादसा हुआ उसके नीचे गहरी खाई है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। वही दोनों कार क्षतिग्रस्त हुई है।