Sports News: IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश की पहली टेस्ट सीरीज, भारत ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन बनाए इतने रन

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जा रहीं हैं। इसका पहला मैच शुरू हो गया है। दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

19 सितंबर से हुआ आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम लंबे समय बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरी है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेल रहीं हैं।
देखें शेड्यूल
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए। जिसमें अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक जड़ा। इस तरह पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच 19 सितंबर से शुरू हो गया है। भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी।

भारत टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और यश दयाल शामिल हैं।

बांग्लादेश टेस्ट टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक।