Sports News: अब क्रिकेट मैच में खत्म हो सकती है यह भूमिका, एक क्लिक में पढ़िए

क्रिकेट जगत‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों आईपीएल चल रहा है। जो समापन की ओर है। बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस है। इसी बीच एक खबर सामने आई है।

लागू हो सकता है यह नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जानकारी सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। जिसमें बीसीसीआई नए प्रयोग के मूड में है। इस नियम के मुताबिक मेहमान टीम को गेंदबाजी या बल्लेबाजी चुनने का मौका रहेगा, यानी टॉस की भूमिका नहीं होगी, इसे खत्म कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी से नए नियम को आजमाया जा सकता है। अगर यह नियम लागू हुआ तो टॉस की भूमिका खत्म हो जाएगी।

नहीं कोई अधिकारिक जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर खूब सवाल उठे हैं। वहीं जहीर खान समेत कई दिग्गजों ने क्रिकेट के लिहाज से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को ठीक नहीं बताया। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में एक और बड़ा बदलाव जल्द दिख सकता है। हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।