सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा से सम्बद्ध,जिन महाविद्यालयों/संस्थानों में स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक पद्धति) संचालित है, उन महाविद्यालयों/संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक पद्धति) की परीक्षाएं आगामी 1 सितम्बर, 2021 से प्रस्तावित हैं।
परीक्षाओं हेतु प्रस्तावित समय सारिणी भी जारी की है
इस संबंध में समस्त महाविद्यालय/संस्थान वार्षिक परीक्षा हेतु अपने स्तर पर तैयारी पूर्ण रखेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जोशी ने बताया कि स्नातक, प्रथम वर्ष की वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं हेतु प्रस्तावित समय सारिणी भी जारी की है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एस0 ओ0 पी0 के अनुपालन में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा संबंधी अंतिम निर्णय लिया जाएगा और स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक पद्धति) परीक्षाओं हेतु विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे। प्रवेश प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।