एसएसपी अल्मोड़ा ने की मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

अल्मोड़ा: दिनांकः 06.08.2021 को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, एसडीआरएफ एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी।
अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों से कर्म0 गणों की विभागीय व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में पूछा गया किसी भी कर्मचारी द्वारा समस्या से अवगत नहीं कराया गया, तथा समस्त प्रभारियों को अधि0, कर्म0 के अवकाश को न रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं अभियोगों शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन वारंट नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने  अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया

आपदा सीजन के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत प्रभावी गश्त एवं चैकिंग तथा क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
साईबर अपराध से जागरूकता हेतु समस्त थानों को जागरूकता सम्बन्धी पम्पप्लेट दिये गये है, जिन्हें अपने- अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग कर कार्यवाही करने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश

यातायात प्रभारी एवं कोतवाली अल्मोड़ा प्रभारी को नगर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये, तथा कोविड नियमों का शतप्रतिशत पालन कराये जाने के साथ साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस को लगातार जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।

मैन आफ द मंथ”

माह जुलाई में चौखुटिया में घटित लूट की घटना का सफल अनावरण करने पर थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल एवं माह में सर्वाधिक कोविड नियमों का पालन करवाने एवं उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्यवाही करने पर थानाध्यक्ष दन्या गोविन्द सिंह मेहता को उत्कृष्ट कार्य करने पर “मैन आफ द मंथ” चुना गया।

यह रहे मौजूद

अपराध गोष्ठी के दौरान श्री तपेश कुमार चंद क्षेत्राधिकारी रानीखेत, श्री राजीव कुमार टम्टा क्षेत्राधिकारी दूरसंचार, कु0 निहारिका सेमवाल प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, श्री कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना, श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल वाचक, श्री गणेश सिंह हरड़िया प्रभारी यातायात, अयूब अली प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।