बिहार के मुजफ्फरपुर जिले बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले नवीन पंडित के बेटे मोनू पंडित की रविवार देर रात मौत हो गई।मृतक के परिजन शव को लेकर अंतिम विधियां करने श्मशान घाट पहुंचे। श्मशान घाट पहुंचने पर परिजनों से किसी व्यक्ति ने कहा कि यह मौत साधारण नहीं है। मौत का कारण तंत्र-मंत्र और डायन है। फिर क्या था, परिजनों ने अंधविश्वास के चलते शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय झाड़-फूंक करना शुरू कर दिया।
दूसरे राज्य में बैठे तांत्रिक से वीडियो कॉल के जरिए करवाते रहे झाड़-फूंक
जानकारी के मुताबिक 16 घंटों तक यह तमाशा चलता रहा। इस दौरान श्मशान घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। मृतक के परिजन एक दूसरे राज्य में बैठे तांत्रिक से वीडियो कॉल के जरिए जुडे़ और उनके पास बैठा दूसरा तांत्रिक 16 घंटों तक वीडियो कॉल पर कही गई बातों को मानता रहा। तांत्रिक लगातार ये दावा कर रहा था कि यह मृत्यु साधारण मृत्यु नहीं है बल्कि मोनू को जादू टोने द्वारा डायन के कारण मारा गया है। तांत्रिक का कहना था, जादू-टोना होता है। कोशिश कर रहे हैं कि जिंदा हो जाए। थोड़ा समय ज्यादा हो गया है इसलिए दिक्कत हो रही है, अगर मौत होने के तुरंत बाद जादू-टोना किया जाता तो बचाया जा सकता था। बाद में ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद परिजन शव को जलाने के लिए तैयार हुए और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।