T20 World Cup 2024: दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पंहुची टीम इंडिया

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हुआ। 29 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

29 जून को होगा फाइनल मैच

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा। इस बार विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर लगभग 20.36 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। वहीं उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में पंहुची टीम इंडिया

भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। गयाना में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम 103 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया। इंग्लैंड ने उस सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार भारत ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया। अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से 29 जून को होगा।