1,356 total views, 2 views today
आईसीसी टी20 विश्व कप में आज भारत और स्कॉटलैंड की टीम का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों के सामने स्कॉटलैंड की पारी सिर्फ 85 ओवरों में निपट गई।
स्काॅटलैंड ने भारत को दिया 86 रन का लक्ष्य
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 86 रन का लक्ष्य दिया। स्काॅटलैंड ने जॉर्ज मुनसे के 24, माइकल लेसक के 21 और मार्क वॉट के 14 रनों की बदौलत 85 रन ही बनाए। तीन स्पिनरों के साथ उतरी भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा (3/16) और मोहम्मद शमी (3/15) सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि बुमराह (2/10) और अश्विन (1/29) को भी विकेट मिले।
भारत ने 7वें ओवर में ही दर्ज की जीत
स्कॉटलैंड के दिए 86 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और लक्ष्य को सातवें ओवर में ही हासिल कर लिया। केएल राहुल 19 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रोहित शर्मा 16 बॉल पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शानदार छक्के के साथ सूर्यकुमार यादव ने इंडिया मैच को समाप्त कर भारत को जीत दिलाई।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (20 मार्च 2023, सोमवार), विश्व गौरैया दिवस
सुबह की ताजा खबरें (19 मार्च 2023, रविवार)
उत्तराखंड: गोल्ड मेडल जीतने के बाद गोल्डन गर्ल मानसी नेगी का छलका दर्द