टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा टूर्नामेंट का आगाज, 20 टीमें लेंगी हिस्सा

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण जल्द शुरू होगा। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है।

एक जून से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। वहीं 19 से 24 जून तक सुपर 8 के मैच होंगे। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। वहीं 29 जून को फाइनल मैच होगा।

09 जून को होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू करेगी। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा।